भूपेश बोले-छत्तीसगढ़ में वोट चोरी, कुरुद में 250 वोटर्स फर्जी:कहा-इनके 2-2 जगह नाम, हमारे पास आधिकारिक कॉपी, चंद्राकर बोले-बिहार की तर्ज पर हो पुनर्निरीक्षण

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी और धांधली करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा हाई है। रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि यहां भी एक व्यक्ति के नाम पर 2-2 जगह वोटर लिस्ट में नाम है। उनके पास आधिकारिक कॉपी है। भूपेश बघेल ने कहा कि धमतरी के कुरुद के एक युवक ने उनसे मुलाकात की। उन्हें मतदाता सूची की आधिकारिक कॉपी दिखाई। उस लिस्ट के मुताबिक, कुरुद विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम अभनपुर (रायपुर) में भी दर्ज हैं। यानी एक ही व्यक्ति दो जगह वोटर लिस्ट में शामिल हैं। वहीं भूपेश बघेल के दावे पर कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कुरुद की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी नजर आ रही है, तो वे बतौर कुरुद विधायक यह साफ तौर पर मांग करते हैं कि सिर्फ कुरुद ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण कराया जाना चाहिए। पूर्व सीएम ने पुराने मामलों का भी हवाला दिया वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन-चार चुनाव पहले बिलासपुर में एक ही घर में 150 से ज्यादा वोटर पाए गए थे। वहीं भिलाई के एक क्वार्टर में 86 मतदाता मिले थे। इस तरह कई शहरों से डबल वोटर्स के नाम सामने आ चुके हैं। केंद्रीय मंत्री तोखन के पेट में क्यों दर्द हो रहा- भूपेश राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के बयान को लेकर भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हम सभी नागरिक हैं, और राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, वो सरकार से नहीं, चुनाव आयोग से पूछे गए हैं। ऐसे में तोखन साहू के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भूपेश बघेल ने आगे कहा कि राहुल गांधी के उठाए गए पांचों बिंदू पूरी तरह वाजिब हैं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की बात की, जहां 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं। यही तरीका भाजपा देशभर में अपनाती है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से नतीजे आए, किसी ने सोचा भी नहीं था- बैज वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से तथ्य पेश किए हैं, वो बेहद चिंताजनक है। बुद्धिजीवी जिस तरह से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं, वो गंभीर मसला है। चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से नतीजे आए, किसी ने सोचा भी नहीं था कि बीजेपी की सरकार बन रही है। बैज ने कहा कि जो नतीजे आए वो चौंकाने वाले हैं। कहीं न कहीं बीजेपी किसी न किसी तरीके से वोट चुरा रही है। कहीं न कहीं ये सवाल है कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने नाम जुड़वाए हैं, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, हम इस मामले को आम जनता तक ले जाने का काम करेंगे। भूपेश और बैज के आरोपों पर क्या बोले अजय चंद्राकर ? कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल को भी पुनर्निरीक्षण की मांग का समर्थन करना चाहिए। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं। अनियमितताओं का आरोप लगाने से पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि कांग्रेस खुद चुनाव आयोग में हलफनामा देकर जवाबदेही तय करे। उन्हें ईमेल का जवाब देना चाहिए। बिहार की जो प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हुई है, उसपर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए। राहुल ने प्रेजेंटेशन में दिखाया, 5 तरह से वोट चोरी कैसे हुई 1. डुप्लीकेट वोटर्स: 11,965: राहुल का दावा- वोटर लिस्ट में एक ही शख्स कई जगह नजर आया। हर बार उसका बूथ नंबर अलग था। 11 हजार संदिग्ध ऐसे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार वोट डाला। ये लोग कहां से आ रहे हैं? 2. फेक एड्रेस: 40,009 वोटर्स: राहुल का दावा- बेंगलुरु सेंट्रल में 40 हजार से ज्यादा वोटर्स का पता फर्जी पाया गया। उन पतों पर कोई नहीं रह रहा था, तो फिर वोट किसने डाला। एक ही पते पर 46 वोटर्स हैं। 3. एक पते पर कई वोटर्स: राहुल का तीसरा दावा- एक पते पर कई वोटर्स मिले। बूथ नंबर 470 पर लिस्टेड 35 नंबर के घर पर 80 मतदाता मिले। वहीं ऐसे ही दूसरे घर में एक साथ 46 वोटर्स लिस्ट किए गए। 4. अवैध फोटो: राहुल का दावा- 4132 वोटर्स ऐसे थे जिनकी वोटर आईडी में तस्वीर इनवैलिड थी। कुछ तस्वीरें इतनी छोटी थीं कि उन्हें पहचानना मुश्किल था, तो फिर उन्होंने वोट कैसे डाल दिया। 5. फॉर्म -6 से फर्जीवाड़ा: 70 साल की शकुन रानी ने एक महीने के अंदर दो बार वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म 6 भरा। एक बार उनकी तस्वीर दूर से खींची गई थी। दूसरी बार उन्होंने जूम करके तस्वीर लगाई। फॉर्म 6 वह फॉर्म है जिससे कोई भी नया मतदाता, यानी जिसने पहले कभी वोटर कार्ड नहीं बनवाया है। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करता है। ………………………………………………. राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भूपेश को भाजपा ने, साय को कांग्रेस ने जानवर बनाया:दोनों पार्टियों के कार्टून पर बवाल, एक दूसरे पर आरोप मढ़ रही पार्टियां छत्तीसगढ़ में बिजली बिल-केते एक्सटेंशन जैसे मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग अब सोशल मीडिया वॉर में तब्दील हो गई है। दोनों दल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक कार्टून और मीम बनाकर वायरल कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *