पंजाब के अमृतसर में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच मजीठा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में बीती रात गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाके के पूर्व सरपंच के घर के बाहर कुछ अज्ञात युवकों ने फायरिंग और बोतलें फेंककर हमला किया। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, देर रात कुछ अज्ञात युवक पूर्व अकाली दल सरपंच कमल के घर के बाहर पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसी दौरान एक गोली उनके बेटे को जा लगी। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि बोतलें फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश भी की। कमल ने जानकारी दी कि बीते दिन भी कुछ लोग उनके घर आए थे। आरोपियों ने उनके किरायदार को कहा था कि 20 हजार रुपए तैयार रखना, नहीं तो तुम सभी को मारकर जाएंगे। बीती रात भी आरोपी आए और गोलियां चलानी व बोतलें चलानी शुरू कर दी। एक गोली उनके बेटे के जा लगी। बेटे की हालत नाजुक फिलहाल घायल युक गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पूर्व सरपंच ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस तरह की वारदातों से शहर में आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शरारती तत्वों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी व एसएचओ हरसनदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।