जालंधर| सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत ‘आरंभ-2025 अनंत संभावनाओं की शुरुआत’ के साथ की। यह पांच-दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शाहपुर और मकसूदां कैंपस में आयोजित किया गया। इसमें आईपीएस रवि कुमार, एआईजी काउंटर-इंटेलिजेंस, परमजीत सिंह सचदेवा मुख्य अतिथि के अलावा रिटा. कर्नल दीपक रामपाल, वीआरसी, 2-पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी, डीआईजी इंदरबीर सिंह और डॉ. दिनेश पाठक आदि अतिथि शामिल हुए। उद्यमी सौरभ मुंजाल सीईओ और लाहौरी जीरा ने भी छात्रों के साथ अपने स्टार्टअप अनुभव साझा किए। छात्रों को प्रेरित करने वाले अन्य वक्ताओं में मोटिवेशनल स्पीकर अमन भाटिया, हीलिंग मास्टर तरवीन कौर, सीए हरप्रीत सिंह खरबंदा, लीडरशिप कोच ऋषभ शर्मा और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हरमिंदर दुलोवाल शामिल थे। समारोह में छात्रों ने भांगड़ा, गिद्दा, फैशन वॉक, सेक्सोफोन और संगीत प्रदर्शन, लाइव बैंड शो आदि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए दिशा तय करता है।