जालंधर| ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र आदर्श नगर की प्रभारी राजयोगिनी संधीरा दीदी और बीके सिमरन दीदी ने अपने अन्य बीके भाई बहनों के साथ ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी जालंधर द्वारा संचालित रैड क्रॉस दिव्यांग स्कूल एवं प्रयास स्कूल के बच्चों और सीनियर सिटीजन ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों को रक्षा बंधन की पवित्र राखी बांधी। इस अवसर पर रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. सुरजीत लाल ने संधीरा दीदी, सिमरन दीदी और मान भाई और सभी भाई बहनों का पौधे देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. आरएल बस्सन, बीके कृष्णा मिगलानी, बीके सुभाष गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।