पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला मोरी में एक टैंट हाउस के गोदाम में आज भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बगल के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। परिवार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने 2 घंटे में पाया काबू वहीं फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में टेंट हाउस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में भारी मात्रा में टेंट हाउस का सामान रखा हुआ था। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सरकार से मुआवजे की मांग पीड़ित टेंट हाउस मालिक ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनके अनुसार घटना में उन्हें करीब 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वह कर्ज लेकर अपना सामान बनाते थे। मालिक ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से आग से बच पाए हैं। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।