फाजिल्का की जेल में रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रशासन ने बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का मौका दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन पर भाई बहनों की मुलाकात करवाई गई। बहनों ने अगले साल घर पर भाई के हाथों पर रखी सजाने की भगवान से प्रार्थना की और भाई से वचन लिया कि वह इस दुनिया को छोड़ देगा, जो जेल की सलाखों के पीछे बस्ती है। बहनों ने जेल विभाग का जताया आभार राखी बांधने पहुंची प्रकाश रानी ने बताया कि आज जेल में अपने भाई को राखी बांधने का उसे मौका मिला है, उसे बहुत खुशी हुई है। उसने बताया कि उसका भाई किसी मामले में जेल में बंद है, लेकिन उसने आज दुआ की है कि उसके भाई को केस से छुटकारा मिल जाए। इतना ही नहीं जेल में भाइयों को राखी बांधने आई बहनों ने जेल विभाग का धन्यवाद किया। जुल्म की दुनिया छोड़ने की अपील बहन ने भाई से वचन लेते हुए जुल्म की दुनिया छोड़ने की अपील की। उन्होंने गलत रास्ते को छोड़कर अच्छे रास्ते पर भाइयों को चलने की नसीहत दी। उधर फाजिल्का सब जेल सुपरिंटेंडेंट आशु भट्टी ने कहा कि डीजीपी जेल विभाग के आदेशों पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच बहनों को भाइयों से मुलाकात करवाई जा रही है, जो भी बहन जेल में आ रही है, उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है।