गढ़वा | सदर थाना क्षेत्र के झलूवा गांव निवासी जमील अंसारी का पुत्र तबरेज अंसारी 22 वर्ष शनिवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में तबरेज अंसारी ने आरोप लगाया कि उसके गांव के संतोष कुमार के भाई काफी दिन पहले नामधारी कॉलेज के पास गया हुआ था। जहां उसे अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। संतोष कुमार ने उसकी बात को लेकर उसे भाई का मारपीट करने का आरोप लगाकर मारपीट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।