सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण जल्द हटाए प्रशासन : ग्रामीण

गढ़वा| गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे भलुवानी के ग्रामीणों ने उपायुक्त और वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी को आवेदन देकर भलपहरी पहाड़ी मंदिर के आस पास की जमीन का अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की है। साथ ही ग्रामीणों ने जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भलपहरी पहाड़ी मंदिर के पास खाली जमीन पर वर्षों से मेला लगता है। खेल मैदान भी है। झारखंड सरकार द्वारा इस स्थल को पर्यटक स्थल का दर्जा भी दिया गया है मगर कुछ दबंग किस्म के लोग इस जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। सोनदाग मुखिया, वार्ड सदस्यों समेत अनिल प्रजापति, संतोष पासवान, सीताराम दुबे, सुशील दुबे, सोनू कुमार, अनिल राम, शंकर कुमार, राजेंद्र पासवान, पवन पासवान, राजू माली आदि ग्रामीणों ने कहा कि सुजीत कुमार, मुन्ना साव, लखन साव, सीताराम साव सभी भलुआनी तथा रंका के रहने वाले रौशन गुप्ता द्वारा अतिक्रमण का खेल खेला जा रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी रौशन गुप्ता की मदद से मैदान में दस पोल गाड़ दिया गया है। साथ ही वनभूमि पर झोपड़ी लगा दिया गया है। जिससे ग्रामीणों का परेशानी का सामना करना है। मेला स्थल पर मेला लगाने और खेल मैदान में बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है। यहां प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति पर मेला लगाया जाता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *