भास्कर न्यूज | जालंधर भारत विकास परिषद की जालंधर शाखा ने शनिवार को स्थानीय प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर में स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित किए गए सेमिनार में विद्यार्थियों को वेस्ट मैनेजमेंट, सिंगल यूज चीजों से बचाव और गीले-सूखे कचरे की पहचान व देखभाल के बारे में चित्रों के माध्यम से समझाया। परिषद सचिव कंचन शर्मा, शाखा अध्यक्ष राजविंदर कौर समेत पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रकल्प प्रमुख शंभू दत्त शर्मा और एडवोकेट अरुण कांत शर्मा ने छठे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के टॉपर विद्यार्थियों से 7 अध्यापकों को सम्मानित करवाया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बैंक से सेवानिवृत्त सहायक जनरल मैनेजर दविंदर बजाज ने 12 मेधावियों को 1500 रुपए की छात्रवृत्ति समेत स्टेशनरी वितरित की। इस मौके पर स्कूल परिसर में 20 पौधे भी लगाए गए। वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कपड़े के थैले भी बांटे गए। कार्यक्रम में दविंदर बजाज, राकेश गोयल, स्कूल प्रिंसिपल अनिल शर्मा, रमनप्रीत कौर, हर्षवर्धन आदि मौजूद रहे।