सीईओ और एंटरप्रिन्योर ने लीडरशिप ब्रांडिंग और इनोवेशन पर दिए सुझाव

भास्कर न्यूज | जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में नए छात्रों के लिए शुरू हुए फ्रेशमैन इंडक्शन 2025 की शुरुआत देश के जाने-माने सीईओ और इंडस्ट्री लीडर्स के संबोधन से हुई। तीन हफ्ते तक चलने वाले इस प्रोग्राम में छात्रों को न सिर्फ यूनिवर्सिटी से परिचित कराया गया, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री की जरूरतों और भविष्य की तैयारी के लिए भी गाइड किया गया। इंडक्शन के दौरान एफएमसीजी से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के दिग्गजों ने छात्रों को बताया कि व्यवहारिक ज्ञान और प्रोजेक्ट्स के जरिए करियर में आगे बढ़ा जा सकता है। ग्लोबल लीडरशिप और इनोवेशन पर बोलते हुए अक्षय सांगवान ने छात्रों को सीमाओं से परे सोचने और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। प्रण शर्मा ने बताया कि कैसे उन्होंने पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक रणनीतियों से जोड़कर एक सफल ब्रांड खड़ा किया। उन्होंने भारतीय मूल्यों के साथ बिजनेस करने की बात कही। सौरभ मुंजाल ने एक घरेलू पेय को राष्ट्रीय ब्रांड में बदलने की अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने ब्रांडिंग, धैर्य और लगातार मेहनत की अहमियत बताई। लोकेश जैन ने इंडस्ट्री में लचीलापन और पुनर्निर्माण के अनुभव साझा किए। नैनो टेक केमिकल ब्रदर्स के एमडी विशाल विनायक ने सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन को एंटरप्रिन्योरशिप का अहम हिस्सा बताया। सभी लीडर्स ने करियर की तैयारी, रिज्यूम बनाना, पर्सनल ब्रांडिंग और प्रेजेंटेशन स्किल्स जैसे जरूरी विषयों पर छात्रों से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को सम्मानित करतीं रश्मि मित्तल।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *