जालंधर| श्री श्याम परिवार के सदस्यों की ओर से शनिवार को श्री राम मंदिर छोटी अयोध्या में संकीर्तन कराया। संस्था के मुख्य सेवादार पवन कुमार सिंघल ने भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। यहां पवन कुमार, राकेश गर्ग, रोहित गर्ग, राजन गुप्ता, सन्नी अरोड़ा, ललित मित्तल, पुनीत अग्रवाल, श्याम कपूर, अमित गोयल, मोहन गोयल, पंकज अजमेरा, गोपाल मालपानी, अरुण कोहली, अक्षय बंसल मौजूद रहे।