जालंधर| एपीजे एजुकेशन संस्था के चेयरपर्सन सुषमा पॉल बर्लिया के संरक्षण में एपीजे स्कूल, टांडा रोड ने श्री देवी तालाब मंदिर में शुक्रवार को जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया। शिक्षिका रोमिल और शिखा भजन गायन किए। इसके बाद भगवान कृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाती हुई झांकियां दिखाई। कार्यक्रम का खास आकर्षण ‘गीतासार’ था। उत्सव का समापन विद्यार्थियों द्वारा एक सुंदर और जीवंत नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ। यहां पूनम खुराना, पल्लवी गुप्ता, प्रियंका, गगनदीप, शिखा, रोमिल और सिमरनजीत कौर उपस्थित थे। श्री देवी तालाब मंदिर के महासचिव राजेश विज भी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश चंदेल को सम्मानित किया गया।