चंडीगढ़ में 2 युवकों की पिटाई का VIDEO:बाइक साइड करने को लेकर हुआ झगड़ा; तमाशा देखते रहे आसपास के लोग

चंडीगढ़ के धनास में बाइक को साइड करने के विवाद में कुछ युवकों ने दो युवकों को बुरी तरह से पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों लात घूंसे बरसाए जा रहे हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सारंगपुर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान धनास की कच्ची कॉलोनी निवासी पवन उर्फ टुंडा के रूप में हुई है। लड़ाई में धनास के रहने वाले योगेश और ट्विंकल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, पुलिस ने इन दोनों की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बाइक साइड करने को लेकर हुआ बवाल थाना पुलिस के मुताबिक, ट्विंकल और योगेश बाइक पर मार्केट में जा रहे थे। उसी दौरान अन्य युवक भी अपने वाहन पर थे। इनमें बाइक साइड करने को लेकर बहस हो गई और अन्य युवकों ने ट्विंकल और योगेश को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट करने वाले युवकों के हाथ में कोई नुकीली चीज भी दिखाई दे रही है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। तमाशबीन बने रहे दुकानदार व अन्य लोग वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निकर पहने युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं। उनके चारों तरफ मार्केट है, दुकानें खुली हुई हैं और लोग बाहर खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन छुड़वाने के लिए कोई भी नहीं आ रहा। लोग उनके पास से वाहन व पैदल गुजरते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, दूसरा युवक जिसने नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निकर पहनी हुई है, उसे भी युवक पीट रहे हैं। वह अपनी जान बचाने के लिए भागा भी, लेकिन आगे जाकर उन्होंने फिर से उसे पकड़ लिया। चंडीगढ़ में युवकों की पिटाई के 3 PHOTOS…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *