बटाला में पत्रकार को पीटने वाले पुलिस कमांडो सस्पैंड:विभागीय कार्रवाई शुरू; सीसीटीवी के बाद सीनियर अधिकारियों ने विभाग को लिखा

पंजाब के गुरदासपुर में बटाला के पत्रकार बलविंदर कुमार भल्ला को दिनदहाड़े बेरहमी से पीटने वाले पंजाब पुलिस के दोनों कमांडो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीनियर अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है। दोनों ही कमांडोज फिलहाल सस्पैंड हैं। यह घटना 1 अगस्त 2025 की शाम एक होटल के पास हुई थी। 2 मिनट 16 सेकेंड के वायरल सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखा कि एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी और दूसरा सिविल ड्रेस में पत्रकार पर लगातार मुक्के और लातें बरसा रहे हैं। हमले में पत्रकार पानी भरे गड्ढे में गिरकर बेहोश हो जाते हैं, जिसके बाद हमलावर वहां से चले जाते हैं और आसपास के लोग मदद के लिए आते हैं। सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत पत्रकार द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तैनाती पर सवाल उठाने से हुई। आरोप है कि इसी से नाराज होकर सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, जो पंजाब पुलिस की 5वीं कमांडो बटालियन बठिंडा से अस्थायी ड्यूटी पर बटाला में तैनात थे, ने हमला कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया विभाग वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग हरकत में आया। दोनों आरोपियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और 2 अगस्त को पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। अब सीनियर अधिकारियों की तरफ से विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है। बटाला के SSP सुहेल कासिम मीर और डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने पुष्टि की कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मानवाधिकार संगठन आए आगे मानवाधिकार और पत्रकार संगठनों ने इस घटना को लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है और कड़ी निंदा की है। फिलहाल बलविंदर कुमार भल्ला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। बठिंडा 5वीं बटालियन के कमांडेंट जतिंदर सिंह ने कहा कि एफआईआर की प्रति मिलते ही मुख्य कार्यालय को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *