भक्तिभाव और उल्लास के अद्भुत संगम के बीच भक्तों ने नंदगोपाल और राधारानी को झुलाया झूला

भास्कर न्यूज | जालंधर प्रताप बाग स्थित श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर में जारी पांच दिवसीय श्री श्री राधा माधव जी के झूला महोत्सव के चौथे दिन मंदिर प्रांगण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। शनिवार को मंगलाचरण, गुरु एवं वैष्णव वंदना के साथ संकीर्तन की शुरुआत श्रद्धालु राजेश शर्मा, वैभव शर्मा, मनोज कौशल, गोवर्धन शर्मा, सुरेश कुमार, जगन्नाथ शर्मा, गुरप्रीत ने की। ‘राधे राधे गोविंद गोविंद राधे’ एवं ‘नाचे नन्ददुलाल ब्रजगोपाल गोपीकिशोर वनमाली’ जैसे मधुर भजनों के बीच श्री राधा माधव जी को फूलों से सजे झूले में विराजमान किया गया। मंदिर का पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर था। श्रद्धालुओं ने इस दिव्य अवसर पर आनंदमयी भजन-कीर्तन का रसपान किया। पुजारी दीनार्ती हरदास प्रभु ने कहा कि ‘जिस प्रकार हम लोग अपने बच्चों के जन्मदिवस एवं विवाह उत्सव मनाते हैं, उसी प्रकार हमें भगवान के उत्सव भी मनाने चाहिए। वहीं केवल कृष्ण ने कहा शरणागति का सार यह है कि हम अपने अहंकार, अपनी इच्छाओं और अपनी योजनाओं को छोड़कर, उन्हें भगवान की इच्छा में विलीन कर दें। जब हम मान लेते हैं कि जो कुछ भी होता है, वह भगवान की योजना का ही हिस्सा है, तब हमारे भीतर चिंता, भय और असुरक्षा की जगह श्रद्धा, विश्वास और शांति का भाव भर जाता है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा व्यापार सेल के को-कन्वीनर रविंदर धीर के अलावा नरिंदर गुप्ता, टीएल गुप्ता, संजय सहगल, राजीव ढींगरा, चेतन दास, विजय मक्कड़, सत्यव्रत गुप्ता, अजय अग्रवाल मौजूद रहे। फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *