शिव मंदिर चौक चेलियां में सावन माह में भंडारा करवाया गया। इस मौके पर पार्षद संजीव मरवाहा ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पुण्य कमाई से सावन माह का भंडारा लगाता है, भगवान शंकर भी उसके भंडारे में कोई कमी नहीं आने देते। इस मौके विधायक राणा प्रताप सिंह ने माथा टेककर भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया और पूजा-अर्चना की।