जालंधर में आज किसानों की बाइक रैली:​​​​​​​लैंड पूलिंग नीति का विरोध करेंगे, किसान नेताओं ने किया था ऐलान

पंजाब में सरकार द्वारा शुरू की गई लैंड पूलिंग नीति को लेकर आज जालंधर में किसानों द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत एस राय और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन एस. पंधेर ने बीते दिन हुई प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया था। किसानों ने ऐलान किया था कि 11 अगस्त को पूरे पंजाब में बाइक रैलियां निकाली जाएंगी। साथ ही 20 अगस्त को जालंधर छावनी के कुक्कड़ गांव में विशाल रैली होगी। सरकार ने कुक्कड़ गांव और आसपास के इलाकों में 1,000 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर अर्बन एस्टेट फेज-3 परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने नीति वापस नहीं ली तो आने वाले दिनों में वे और सख्त आंदोलन करने को मजबूर होंगे। क्या है पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति पंजाब में पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी लैंड पूलिंग नीति के तहत सरकार किसानों की हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी करने में हैं। परियोजना पूरी होने के बाद उस भूमि का एक हिस्सा विकसित करके किसानों को दिया जाना है। जबकि बाकी जमीन सरकार या विकास प्राधिकरण द्वारा बेची या उपयोग की जाती है। इसे लेकर विपक्ष काफी नाराज है और प्रदर्शन कर रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *