पंजाब के लुधियाना में आज से 13 अगस्त तक बिजली कर्मचारी सामूहिक छुट्टी पर जा रहे है। वह 15 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर रोष मार्च भी करेंगे। इस दौरान जेई,लाइनमैन, क्लर्क सहित सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में बिजली गुल होने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करने पड़ेगा। बिजली गुल होने पर 40 लाख आबादी पर पड़ेगा असर इसका बड़ा कारण यह भी है कि मानसून चल रहा है और बारिश या तेज हवाओं के कारण कई बार बिजली खंभे या तारें टूट जाती है। कई तकनीकी फाल्ट आने से भी बिजली चली जाती है। बिजली कर्मियों की छुट्टी के कारण 40 लाख आबादी और 60 हजार से अधिक इंडस्ट्री सहित व्यापारिक केन्द्रों पर भी इसका असर पड़ेगा। इस तरह के हालातों से निपटने के लिए पावरकाम के चीफ इंजीनियर ने बाकी के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इन मांगों के कारण बिजली कर्मियों ने की सामूहिक छुट्टियां पावरकाम के कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि 13 फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, वेतन/पेंशन संशोधन में गलतियां दूर करना और निजीकरण नीति लागू न करने की मांग पूरी की जाए। वहीं 50 हजार पदों की रेगुलर भर्ती की जाए। पिछले धान सीजन में जानलेवा हादसों का शिकार हुए बिजली कर्मचारियों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए।