जमशेदपुर के मानगो पुल से कूदने की कोशिश:राहगीरों की सूझबूझ से बची ऑटो चालक की जान, पुलिस ने समझा कर परिजनों को सौंपा

जमशेदपुर के मानगो बड़े पुल पर एक ऑटो चालक ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों की तत्परता और किस्मत के संयोग से उसकी जान बच गई। अब इसका वीडियो सामने आया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक पुल पर लगी लोहे की जाली पर चढ़ गया और कूदने ही वाला था कि उसकी शर्ट जाली में फंस गई। इस दौरान वह कुछ क्षण के लिए वहीं लटक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया और खींचकर सुरक्षित पुल पर ले आए। पुलिस ने की पूछताछ, परिजनों को सौंपा सूचना पाकर मानगो थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की और समझाने-बुझाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक को पहले ही रेलिंग पर चढ़ते देख लिया था और रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जाली पार कर गया था। अगर शर्ट फंसती नहीं, तो वह नदी में छलांग लगा सकता था। युवक मानसिक रूप से खुद को परेशान बता रहा था। नदी-नालों में जान देने की कई कोशिशें मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मानगो पुल सहित शहर के अन्य पुलों से आत्महत्या के प्रयास नई बात नहीं हैं। बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। तीन अगस्त को साकची की रहने वाली पूनम ने दोमुहानी पुल से छलांग लगा दी थी। वहां मौजूद मछुआरों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले, एक अगस्त की सुबह भुइयांडीह निवासी और बिष्टुपुर में पीजी में रहने वाली सुमित्रा ने अपने बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद डोबो पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। दो दिन बाद उसका शव बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीनों में मानगो पुल से कूदकर पांच लोग अपनी जान दे चुके हैं, जबकि कई लोगों को समय रहते बचा लिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *