BMO से कहा-तुम्हे सस्पेंड करने की अनुशंसा करता हूं:सड़क हादसे में घायलों को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर भड़के सीतापुर विधायक, CMHO को मिलाया फोन

नेशनल हाईवे 43 में रविवार देर शाम कार की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बतौली CHC लाया गया, जहां एक घंटे बाद महिला एवं उसकी बेटी की मौत हो गई एवं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों के उपचार में लापरवाही की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीतापुर विधायक भड़क गए। उन्होंने BMO से कहा-तुम्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा करता हूं। उन्होंने एम्बुलेंस चालक को बर्खास्त करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, सीतापुर आदर्शनगर निवासी विक्की तुरिया (27 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी तुरिया (26 वर्ष) और दो वर्षीय बेटी बेबी के साथ बाइक से ससुराल अंबिकापुर, लुचकी रक्षाबंधन मनाने गया था। त्योहार मनाने के बाद पूरा परिवार बाइक से वापस सीतापुर लौट रहा था। तभी नेशनल हाईवे-43 पर माझापारा पुलिया के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और 20 मीटर तक घसीट लिया। नहीं मिली एम्बुलेंस, मां-बेटी ने तोड़ा दम
हादसे के बाद घायलों को तत्काल सीएचसी बतौली पहुंचाया गया, जहां उनके इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। डॉक्टर ने तीनों को रेफर करने के लिए कहा तो एम्बुलेंस का चालक नहीं मिला। एक घंटे बाद उपचार के दौरान लक्ष्मी तुरिया एवं मासूम बेबी की मौत हो गई। वहीं विक्की तुरिया की हालत गंभीर बनी हुई है। BMO पर भड़के विधायक, CMHO को लगाया फोन
हादसे के बाद हॉस्पिटल में उपचार में लापरवाही एवं काफी देर बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिलने की सूचना सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को मिली तो वे तत्काल CHC बतौली पहुंचे। घायल विक्की तुरिया को अंबिकापुर लाने के लिए टाटा मैजिक में चढ़ाया गया था। इसे देखकर विधायक भड़क गए। विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा CMHO डा. प्रेम सिंह मार्को को फोन किया और BMO को सस्पेंड करने तथा एम्बुलेंस ड्रायवर को सेवा से बर्खास्त करने के लिए कहा। एम्बुलेंस हॉस्पिटल परिसर में खड़ी थी। विधायक ने घायल विक्की तुरिया को एम्बुलेंस में डलवाया एवं उसे अंबिकापुर रवाना किया। विधायक बोले-तुम्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा करता हूं
विधायक को बीएमओ ने बताया कि ड्रायवर के नहीं रहने के कारण घायलों को अंबिकापुर नहीं भेजा जा सका तो वे भड़क गए। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस ड्रायवर को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया और BMO से कहा कि मैं तुम्हें सस्पेंड करने की अनुंशसा करता हूं। यहां पेंच यह है कि CMHO को भी BMO को सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है। BMO को कमिश्नर सस्पेंड कर सकते हैं। विधायक की अनुशंसा के बाद फाइल कमिश्नर सरगुजा को भेजी जा सकती है। विधायक बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार में जो लापरवाही करेगा, उसे निलंबित किया जाएगा, या उससे बड़ी कार्रवाई होगी। सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने फोन किया था। एक घंटे से न बीएमओ हॉस्पिटल में थे, न ही एम्बुलेंस का ड्रायवर ही था। मेरे आने के बाद बीएमओ भागकर आए। सीतापुर में पकड़े गए कार सवार आरोपी
बाइक सवार दंपती की बाइक को ठोकर मारकर भागे तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर (सीजी 12 एजी 5638) के ड्राइवर ने सीतापुर में एक और बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार को सीतापुर में रोककर पकड़ लिया। कार चालक शिव कुमार कुजूर, निवासी सरगा, सीतापुर सहित दो सवार नशे में धुत थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *