लुधियाना में बेटे और गर्लफ्रेंड ने बरसाई ईंटें:जबरी घर में घुसने की करी कोशिश, बुजुर्गों से की मारपीट,परिवार ने किया हुआ बेदखल

पंजाब के लुधियाना में एक नशेड़ी बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड ने बुजुर्ग माता-पिता के घर पर ईंटें बरसाई और जमकर तोड़फोड़ की। ईंट-पत्थर बरसाते हुए पति-पत्नी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। शोर-शराबा सुन पीड़ित परिवार ने तुरंत पीसीआर दस्ते को भी मौके पर बुलाया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भी काफी सहम है। पीड़ित परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को शिकायत दी। परिवार ने किया हुआ बेदखल जानकारी देते हुए पीड़ित मां सुखविंदर कौर ने कहा कि उसके दो बेटे है। गगनदीप उसका छोटा बेटा है। वह नशा करने का आदी है। उसने बाहर किसी महिला को अपने साथ रखा है। वह उस महिला के साथ घर के बाहर आया और जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश की। नशे के कारण ही उसे परिवार ने बेदखल किया है। लड़के कारण कई बार हो चुका झगड़ा पीड़ित रणजीत सिंह ने कहा कि गगनदीप मेरा छोटा भाई है। किसी लड़की के साथ वह बाहर रह रहा है। वह लड़की पहले से ही शादीशुदा है। गगनदीप के कारण कई बार उस लड़की के परिवार के साथ हमारा झगड़ा हुआ था। कई बार मामले तक दर्ज हो गए थे। इसी कारण हमने गगनदीप को बेदखल कर दिया है। वह नशा करता है। रात को वह नशा करके घर पर हमला करने आया था। थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज करवाई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *