मेरे श्याम आ गए, नैना मिलाने, मन में बसाने, बाहों में आने…

भास्कर न्यूज | लुधियाना कोहाड़ा चौक स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में भव्य संकीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें बाबा श्याम के अलौकिक श्रृंगार और भजनों में डूबकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कार्यक्रम का संचालन मंदिर ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल और अनिल मित्तल की अध्यक्षता में हुआ। संकीर्तन की शुरुआत पंडित राज तिवाड़ी के वैदिक मंत्रोच्चारण और बाबा श्याम के पूजन से हुई। मुख्य यजमान के रूप में मंदिर ट्रस्टी अशोक गुप्ता और उनके परिवार ने बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर संकीर्तन का शुभारंभ किया। भजन गायक काकुल शर्मा ने सच्चा है दरबार तुम्हारा…, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम…, मेरे श्याम आ गए, नैना मिलाने, मन में बसाने, बाहों में आने…, श्याम बाबा-श्याम बाबा तेरे पास आए हैं…, तेरा दरबार बड़ा प्यारा बाबा श्याम…, मेरे श्याम बस एक बार आ जाना… जैसे भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। इन धुनों पर भक्तजन नाचते-झूमते रहे और ‘जय श्री श्याम’ के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। बाबा के अलौकिक श्रृंगार में फूल, रेशमी वस्त्र और आभूषणों से सजे स्वरूप के दर्शन को भक्तों की लंबी कतारें लगीं। दर्शन पाकर श्रद्धालु स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे। अशोक गुप्ता ने कहा कि श्याम बाबा की कृपा से ही भक्त को संकीर्तन करने का सौभाग्य मिलता है। भक्ति का यह मार्ग जीवन में आनंद, शांति और समर्पण लाता है। उन्होंने कहा कि संकीर्तन के माध्यम से भक्तजन न केवल बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हैं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी फैलाते हैं। संकीर्तन के उपरांत प्रसाद का वितरण हुआ, जिसे भक्तों ने बड़े आनंद से ग्रहण किया। मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि इस प्रकार के साप्ताहिक संकीर्तन से भक्तों के मन में भक्ति की भावना प्रबल होती है और शहर में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित होता है। आने वाले समय में विशेष भजन संध्या, भव्य झांकी और महाप्रसाद के आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में शहर के अनेक श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इनमें अभिषेक गुप्ता, संजय अग्रवाल, विजय गोयल, मनीष बाज़ारी, चंद्रेश भारद्वाज, संदीप गोयल, अतुल वालिया, सतीश मित्तल, बलराज शर्मा, विशाल माहेश्वरी और दीपक भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, आनंद और सद्भाव का विशेष माहौल बना रहा। श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन के दौरान मौजूद श्रद्धालु।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *