लुधियाना| ईशर नगर की 60 साल सत्या देवी की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 11 अगस्त को ननकाना साहिब एक्सटेंशन ट्रस्ट के पास की कच्ची सड़क पर हुई। सत्या देवी सड़क किनारे बैठी थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गई। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की पहचान अमर सिंह (निवासी गोबिंद सिंह नगर) के रूप में की है। मामला सदर थाना में दर्ज है। जांच अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।