पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम भगवंत मान रिहायश पर थोड़ी देर में शुरू होगी। लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस लेने के बाद यह पहली मीटिंग है। इस दौरान सरकार विकास कार्य के प्रोजेक्टों को मंजूरी देगी, वहीं पॉलिसी वापस लेने के बाद राज्य का फीडबैक भी लेगी। इसके बाद पंजाब भवन में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मीडिया को संबोधित करेंगे। सीएम फील्ड में हुए एक्टिव मीटिंग से पहले सीएम भगवंत मान नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मीटिंग होगी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सरकार का फोकस तरनतारन में होने वाले उपचुनाव पर भी रहेगा, क्योंकि वहां पर कभी भी चुनाव हो सकते हैं। हालांकि सीएम पिछले कुछ दिनों से फील्ड में सक्रिय हैं। दो दिन उन्होंने अपने विधानसभा हलके में बिताए, इसके बाद वह फतेहगढ़ साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने पंच-सरपंचों को ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है। वहीं, पंचायत भवनों के शुभारंभ का नींव पत्थर रखा। इसके अलावा मोहाली में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग में भी शामिल हुए। पिछली कैबिनेट मीटिंग में हुए बड़े फैसले अगर पिछली कुछ कैबिनेट मीटिंग की बात करें, तो उसमें लोगों को काफी राहत दी गई थी। पहले ग्रुप डी की भर्ती के लिए आयु सीमा में बढ़ोतरी की गई थी। पहले इस भर्ती में 35 साल के लोग शामिल हो पाते थे, वहीं अब सीमा 37 साल कर दी गई है। इसके अलावा इंडस्ट्री को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम भी दी गई थी।