कपूरथला में ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुलतानपुर लोधी के मंड क्षेत्र के सरकारी स्कूल लखवरियां में राहत केंद्र स्थापित किया गया है। डीसी अमित कुमार पंचाल ने बताया कि राहत केंद्र में राशन, पेयजल, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है। कृषि विकास अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह धंजू को राहत केंद्र का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं। समग्र राहत कार्यों और बाढ़ रोकथाम प्रबंधों के लिए एडीसी (जनरल) को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। उन्हें सुल्तानपुर लोधी में रहकर सभी प्रबंधों की निगरानी करनी होगी। कंट्रोल रूम नंबर जारी जल निकासी, राजस्व, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के मुख्य अधिकारियों को भी सुल्तानपुर लोधी में तैनात किया गया है। जल निकासी विभाग को धुस्सी बांधों की निगरानी और रात में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी पंचाल ने मंड क्षेत्र के निचले इलाकों के निवासियों से राहत केंद्र में आने की अपील की है। आपातकालीन स्थिति में लोग जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990 पर संपर्क कर सकते हैं।