मानसा की रहने वाली हरजीत कौर ने अकेलेपन से दूर रहने के लिए अपने घर की छत को एक खूबसूरत बगीचे में तब्दील कर दिया है। उनकी बेटी कनाडा में पढ़ाई कर रही है। पति के काम पर जाने के बाद अकेले समय का सदुपयोग करने के लिए उन्होंने यह अनोखी पहल की है। हरजीत ने घर में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को रंग-बिरंगा बनाया है। इन बोतलों में उन्होंने कई तरह के फूल और सब्जियां लगाई हैं। छत की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं। पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की है। नारियल के खोल से पक्षियों के लिए घोंसले भी बनाए हैं। पौधों की देखभाल के लिए वह खुद जैविक खाद तैयार करती हैं। इसके लिए घर के बचे हुए सब्जियों और फलों के पत्तों का इस्तेमाल करती हैं। हरजीत का कहना है कि लोग प्लास्टिक की वस्तुओं को फेंक देते हैं। यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। उनका सुझाव है कि लोग इन वस्तुओं का पुनर्उपयोग करें। इनसे घर की सजावट की जा सकती है।