रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 9 में कनहर नदी के तट पर स्थित प्राचीन राम मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के आलोक गुप्ता और अमित जायसवाल सहित समिति के सदस्यों ने कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं। आज दोपहर तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। शाम से ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर के पुजारी यशपाल दुबे के अनुसार, दशकों से यहां धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। हर साल इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं कि मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह भी नहीं बचती। इस दौरान पूरा नगर कृष्ण भक्ति में लीन हो जाता है।