गुमला जिले के चैनपुर में सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शनिवार को चैनपुर बस स्टैंड के पास राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ी में एक बाइक के साथ युवक का शव देखा। मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम कॉलोनी निवासी घुनेश्वर कैथवार के रूप में हुई। घुनेश्वर एक कुशल फुटबॉल खिलाड़ी था। मैच में उसकी टीम ने उपविजेता का खिताब जीता था। जीत की खुशी में वह दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था। नशे की हालत में अपने ससुराल जा रहा था परिजनों के अनुसार, रात करीब 2 बजे घुनेश्वर नशे की हालत में अपनी ससुराल टिनटागर जाने की जिद करने लगे। परिवार के मना करने के बावजूद वह मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे चैनपुर थाना पुलिस और जीप सदस्य मेरी लकड़ा की मदद से स्थानीय लोगों ने शव को झाड़ियों से निकाला। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। घुनेश्वर की शादी तीन साल पहले हुई थी। घटना से परिवार टूट गया है। जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने लोगों से नशे में वाहन न चलाने और हेलमेट पहनने की अपील की है।