कोंडागांव में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर के प्रमुख कृष्ण मंदिर से निकाली शोभायात्रा में भक्तों ने बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर भक्त जमकर झूमे। इस दौरान राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण और बांके बिहारी की जय के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसमें बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए। रंग-बिरंगी झांकियां और गोपी वेशभूषा में सजे बच्चों ने समां बांध दिया। भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूमते रहे। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और जल का वितरण किया गया। युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। वृद्ध और महिलाएं भक्ति गीतों के साथ राधे-राधे का जाप करती रहीं। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए।