कोंडागांव में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 अगस्त को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में प्रवीण बरडिया को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ओम प्रकाश टावरी और अमित गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है। गीतेश गांधी को सचिव और तेजश दीवान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। चंपेश जोशी को मीडिया प्रभारी और जितेंद्र सुराणा को सह सचिव नियुक्त किया गया है। इन्हें बनाया गया संरक्षक कार्यकारिणी में गणेश देवांगन, सुदीप सिंग, बिल्लू आहूजा और मुकेश रांय शामिल हैं। वीनू भाई पटेल, मृदुल विश्वास, विनोद शर्मा और हरीश गोलछा को संरक्षक बनाया गया है। जिले के सभी पांच ब्लॉक से कमेटी का गठन कर चेम्बर का पंजीयन किया जाएगा। जिले में चेंबर के गठन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।