कोलंबिया के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे की मौत:चुनावी रैली के दौरान जून में नाबालिग ने सिर में गोली मारी थी

कोलंबिया के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे की सोमवार को मौत हो गई है। उरीबे को 7 जून को चुनाव प्रचार के दौरान 3 गोलियां मारी गई थी, जिनमें दो सिर में लगी। 39 साल के उरीबे ने पिछले साल अक्टूबर में 2026 के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की घोषणा की थी। उरीबे की पत्नी मारिया क्लाउडिया तराजोना ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह मुझे तुम्हारे बिना जीने का रास्ता दिखाए।’ रॉयटर्स के मुताबिक कोलंबियाई पुलिस ने जुलाई में इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक 15 साल का नाबालिग भी शामिल है। उरीबे की हालत नाजुक बनी हुई थी द गार्डियन के मुताबिक उरीबे की पहले फेज की सर्जरी पूरी हो गई थी, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। कोलंबिया में 2026 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। मिगुएल उरीबे राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। 39 वर्षीय उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य थे। उरीबे पर हमले की फुटेज…. 34 साल पहले इसी शहर में उरीबे की पत्रकार मां मारी गई थीं उरीबे कोलंबिया की मशहूर पत्रकार डायना टर्बे के बेटे हैं। डायना को 1991 में ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने बोगोटा में अगवा कर लिया था। डायना उस दौर की एक बड़ी पत्रकार थीं, जो ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार लिख रही थीं। बचाव अभियान के दौरान उनकी जान चली गई थी। मिगुएल पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर के पोते हैं मिगुएल उरीबे का रिश्ता बचपन से राजनीति से रहा है। वे पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते हैं। जूलियो सीजर टर्बे 1978 से 1982 तक कोलंबिया के 25वें राष्ट्रपति रहे। वह कोलंबियाई लिबरल पार्टी के एक प्रमुख नेता थे। उनकी राजनीतिक विचारधारा लिबरल थी और वे सामाजिक सुधारों के पक्षधर थे, लेकिन उनकी रुढ़िगत नीतियों ने उन्हें विवादास्पद बनाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *