फाजिल्का में करंट लगने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसा अबोहर के चंडीगढ़ मोहल्ले में शनिवार को हुआ। यहां एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले 15 वर्षीय नाबालिग सुमित कुमार की मौत हो गई। मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका बेटा बाजार नंबर चार में एक स्वर्णकार के यहां काम करता था। पहले भी वह इसी दुकान पर काम करता था। मालिक अक्सर उसे अपने घर पर काम करवाने भेजते थे। इसी कारण उन्होंने बेटे को वहां से हटा लिया था। कुछ समय बाद सुमित फिर से उसी दुकान पर काम करने लगा। घटना के दिन मालिक ने सुमित को अपने घर भेजा, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। दुकान मालिक ने परिवार को सूचना तक नहीं दी। वह सुमित के शव को सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर जब परिजन पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। मामले की सूचना थाना नंबर 2 की पुलिस को दे दी गई है। मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों में दुकान मालिक के खिलाफ रोष है।