होशियारपुर के जवान की मौत हो गई है। गढ़दीवाला में भारतीय सेना की 109 बॉम्बे इंजीनियर्स यूनिट के कॉन्स्टेबल गुरजीत सिंह (35) की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। गुरजीत सिंह गांव सहजोवाल गढ़दीवाला के रहने वाले थे। 109 बॉम्बे इंजीनियर्स के नायब सूबेदार बलजीत सिंह के अनुसार, कल ड्यूटी के दौरान गुरजीत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सैनिक का पार्थिव शरीर कोटा, राजस्थान से उनके पैतृक गांव सहजोवाल लाया गया। सेना की टुकड़ी ने श्रद्धांजलि दी
स्टेशन हेड क्वार्टर ऊंचीबस्सी से सूबेदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में सेना की एक टुकड़ी ने श्रद्धांजलि दी। हलका विधायक जसवीर सिंह राजा गिल समेत कई अधिकारियों और नेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित किया।मृतक के पिता हरबंस सिंह ने अंतिम संस्कार किया। गुरजीत सिंह की माता रेशम कौर, पत्नी अंजना कुमारी और छोटी बेटी भावना के साथ पूरा परिवार शोक में डूबा है। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।