कवर्धा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिले के प्रमुख राधा-कृष्ण मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भजन-कीर्तन और झांकी दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे भक्ति भाव से मनाया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध राधा-कृष्ण बड़े मंदिर में खास आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी सुखचैन तिवारी ने बताया कि, आज जन्माष्टमी के अवसर पर 225 साल पहले श्री राधाकृष्ण बड़े मंदिर में राधा रानी और श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। 56 प्रकार के भोग किए जाएंगे अर्पित उन्होंने कहा कि भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। कृष्ण जी का सत्तमी को विशेष पंचामृत स्नान, श्रृंगार, भोग लगाकर पूजन किया जाता है, साथ ही साथ नवमी को दर्शन करने आने वाले हर भक्तों को भी मालपुआ का प्रसाद वितरण किया जाता है। रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के शुभ मुहूर्त को लेकर विशेष आरती और झांकियों का आयोजन भी किया गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।