अमृतसर| देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में खन्ना स्मारक स्थित भाजपा दफ्तर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान व पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक मुख्य रूप से पहुंचे। इस दौरान जिला प्रधान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। पूर्व पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा जब व्यक्ति स्वतंत्र होते हैं, तो वे नए विचारों और दृष्टिकोणों के साथ प्रयोग करने के लिए अधिक सहज महसूस करते हैं। इससे रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। मलिक ने कहा स्वतंत्रता की राह में हमने बहुत खून बहाया, अब इसे बचाना हमारा फर्ज़ है। आज हमें जो खुली हवा में सांस लेने की आज़ादी है, वह उन्हीं के बलिदान का परिणाम है।