भास्कर न्यूज | अमृतसर भाजपा नेता अक्षय शर्मा को पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। वह 23 जिलों की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने के बाद अक्षय ने कहा कि वह इस जिम्मेवारी को बड़ी ही ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि रेसलिंग करने वाले नौजवानों की समस्या का हल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पंजाब के युवा रेसलिंग में काफी रुचि रखते है और उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए वह पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय नशे ने बुरी तरह से पैर फैला रखे हैं, इसलिए इससे दूर रहने का सबसे बढ़िया तरीका खेल हैं और युवाओं को खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेसलिंग के खिलाड़ियों को वह कोई भी मुश्किल नहीं आने देंगे। बता दे कि अक्षय शर्मा पिछले लंबे समय से भाजपा में काम कर रहे हैं।