पंजाब रोडवेजकांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की हड़ताल खत्म:मंत्री व सीएम मान के साथ बैठक के आश्वासन के बाद लिया गया फैसला; लोगों को राहत

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आज, रविवार, से सभी सरकारी बसें सुचारू रूप से सड़कों पर उतर आई हैं। यूनियन ने ये फैसला परिवहन मंत्री और सीएम भगवंत मान की तरफ से बैठक के लिए समय दिए जाने के बाद लिया गया। यूनियन की ओर से जारी बयान के अनुसार, 15 अगस्त 2025 को पंजाब के मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, ठेकेदारी प्रथा खत्म करने, कर्मचारियों को सीधा कांट्रेक्ट पर रखने, वेतन वृद्धि, नई बसें खरीदने समेत सभी मांगों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि 19 अगस्त को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी और 26 अगस्त को मुख्यमंत्री पंजाब के साथ पैनल मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसमें तैयार की जा रही नीति पर चर्चा कर उसे लागू करने और सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया। शनिवार देर रात बैठक का लिखित आदेश यूनियन तक पहुंच गया। जिसके बाद यूनियन ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया। ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ है यूनियन पंजाब सरकार की तरफ से कर्मचारियों के सर्विस रूल बनाने व लागू करने, ठेकेदारी प्रथा से जुड़े मसलों और वेतन वृद्धि के समाधान के लिए सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट को आदेश जारी किए गए हैं। यूनियन का कहना है कि पहले किलोमीटर स्कीम बसें बंद करने और कांट्रेक्ट मुलाजिमों को बहाल करने संबंधी मुद्दों को 15 दिन में हल करने का वायदा किया गया था, लेकिन समय सीमा को एक महीने लिखकर तोड़ा-मरोड़ा गया। अब इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए तीन हफ्तों की नई समय-सीमा तय की गई है। सरकार को चेतावनी, किसी को परेशान ना करे अधिकारी यूनियन ने स्पष्ट किया है कि मांगों को लागू करने के ठोस आश्वासन को देखते हुए हड़ताल को स्थगित किया गया है। हालांकि चेतावनी भी दी गई है कि अगर किसी कर्मचारी को ड्यूटी ज्वाइन करने के समय मैनेजमेंट की ओर से रोका गया या किसी तरह की दिक्कत पैदा की गई, तो तुरंत प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन और पंजाब बंद का ऐलान किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *