मनेंद्रगढ़ में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री खाटू श्याम मंदिर, श्री राम मंदिर और राधे-कृष्ण मंदिर में विशेष आयोजन किए गए। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समय भक्तों ने भक्तिमय माहौल में जन्माष्टमी मनाई। इससे पहले तीनों मंदिरों में भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ। मंदिरों को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के भोग के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किए गए। जन्मोत्सव के उपरांत महाआरती का आयोजन किया गया। भक्तगण पूरे समय भक्ति में लीन रहे।