रायपुर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला हो गया है। आरोपी ने गाली गलौज और मारपीट के बाद चाकू से वारदात को अंजाम दिया है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा का है। बबलू भूईया ने चौकी सिलतरा थाना धरसींवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवी आयरन कम्पनी ग्राम चरौदा में मजदूरी का कार्य करता है। 6 अगस्त की रात को अपने दोस्त नरेन्द्र कुमार सिंह और सतीश चंद्रवंशी के साथ सिलतरा घूमने गया था जिसके बाद प्रार्थी तथा उसके साथी पैदल वापस अपने घर ग्राम चरौदा जा रहा था। इसी दौरान मीनू ढाबा के आगे रायपुर बिलासपुर रोड ग्राम सिलतरा के पास रात 10.30 बजे पहुंचे थे। तभी पीछे से दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति प्रार्थी तथा उसके साथियों के पास आया तथा शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा। उनके मना करने पर आरोपी अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मंजीत यादव को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जब्त किया गया है।