धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। खरनी मोड़ के पास कोयला लदा ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। ट्रक की पहचान संख्या JH 10 CT 3094 के रूप में हुई है। घटना रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बाघमारा से कोयला लादकर जा रहा था। खरनी मोड़ पर पहुंचते ही अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू स्थानीय लोगों ने तत्काल बरवाअड्डा थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। इसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और केवल उसका ढांचा ही शेष रह गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इससे आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट, इंजन की खराबी या किसी अन्य तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लगी हो। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय लोगों का बड़ा नुकसान टला स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस वक्त ट्रक में आग लगी, उसकी लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों और दुकानों तक खतरा पहुंच सकता था। लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि यदि ट्रक चालक और खलासी गाड़ी में मौजूद रहते तो स्थिति भयावह हो सकती थी। वर्तमान में ट्रक का मलबा सड़क किनारे खड़ा है और पुलिस जांच जारी है।