अमृतसर| स्वतंत्रता दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने सुनील चोपड़ा को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और पुलिस कमिश्नर भुल्लर साहिब एवं प्रशासनिक ऑफिसर भी मौजूद थे। बता दें कि चोपड़ा ने कोविड पीरियड दौरान कैंसिल हुए फ्लाइट्स के करोड़ों रुपए रिकवर करवाकर यात्रियों को दिलाए जो एयरलाइंस ने देने से इनकार कर दिया था और यह निशुल्क किया किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया। चोपड़ा ने कहा कि वो लोगों की सेवा का काम वो इसी तरह करते रहेंगे इससे मुझे खुशी मिलती है कि भगवान ने लोगों की सेवा करने का माध्यम बनाया है।