शेयर बाजार के लिए 21-22 अगस्त की तारीख अहम:बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट दिख सकता है; जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल

शेयर बाजार के लिए 21 और 22 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दो दिनों में बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट या मोमेंटम दिख सकता है। इसके अलावा 18 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल, GST रिफॉर्म्स से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है… सपोर्ट जोन: 24,538 / 24,480 / 24,443 / 24,380 / 24,331 / 24,142 सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। इन स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल सकता है। रेजिस्टेंस जोन: 24,670 / 24,808 / 24,850 / 24,978 / 25,083 / 25,322 रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। अगर निफ्टी रजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो नई तेजी आ सकती है। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट का रिव्यू वेल्थव्यू एनालिटिक्स ने अपनी पिछली रिपोर्ट में 12 अगस्त को एक अहम तारीख बताया था। इस दिन निफ्टी ने हफ्ते का उच्चतम स्तर बनाया, जिसके बाद बाजार में तेज गिरावट देखी गई। अब 5 फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं… 1. ट्रम्प-पुतिन बातचीत: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को यूक्रेन मुद्दे पर हुई बातचीत का बाजार पर पॉजिटिव असर होने की उम्मीद है। 3 घंटे चली मीटिंग के बाद ट्रम्प ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही, लेकिन अभी कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ। वहीं पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उसकी असल वजह को खत्म करना जरूरी है। अगली बैठक के लिए पुतिन ने ट्रम्प को मॉस्को में आमंत्रित किया है। 2. जीएसटी रिफॉर्म्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि जीएसटी 2.0 के तहत दीवाली तक रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स की दरें कम की जाएंगी। टैक्स कटौती का फायदा लोगों को दिवाली तक मिल सकता है। इस घोषणा से निवेशकों का उत्साह बढ़ सकता है। 3. अमेरिकी बाजार: वॉल स्ट्रीट की चाल अन्य बाजारों को भी प्रभावित करती है। भारतीय बाजारों पर भी इसका कुछ असर दिखता है। 4. विदेशी निवेशक: बाजार की चाल इस बात पर निर्भर करेगी कि विदेशी संस्थागत निवेशक क्या करते हैं। पिछले हफ्ते FIIs ने 10,173 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 2025 में अब तक एफआईआई ने 1,16,617 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। शुक्रवार को FIIs ने 1,926.8 करोड़ रुपए की बिकवाली की। 5. टेक्निकल फैक्टर्स: स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण बाजार की चाल सुस्त है। निफ्टी का इमिडिएट रेजिस्टेंस 20 और 50-दिन के मूविंग एवरेज के आसपास 24,700-24,800 पर है। इस स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ने पर शॉर्ट-कवरिंग रैली शुरू हो सकती है। ये निफ्टी को 24,950, 25,080 और 25,225 तक ले जा सकती है। वहीं निफ्टी का इमिडिएट सपोर्ट 100-दिन के मूविंग एवरेज 24,575 पर है, जबकि 24,350 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ था शेयर बाजार में गुरुवार, 14 अगस्त को तेजी रही। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 12 अंक की तेजी रही, ये 24,631 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट है। जोमैटो, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और BEL में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट रही। NSE के मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरे। वहीं, IT, फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चढ़कर बंद हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *