पंजाब में बारिश का यलो अलर्ट:ब्यास का रोद्ररूप, सुल्तानपुर लोधी के 16 गांव बाढ़ की चपेट में; खालसा एड ने संभाली कमान

पंजाब में आज भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल से सटे 4 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज व सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। जबकि अन्य जिलों में हल्की व सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ों में बारिश ने पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद रावी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पठानकोट की कई चौकियां व सरहद पानी की चपेट में है। वहीं, पठानकोट के कई गांवों में 2 से 3 फीट तक पानी चढ़ चुका है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण ब्यास अपने रौद्र रूप में है। होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं सतलुज के कारण फाजिल्का में मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। तरनतारन में हरिके हैड्स में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर चुका है। सुल्तानपुर लोधी में खालसा एड ने संभाली कमान सुल्तानपुर लोधी में हालात खराब हो रहे हैं। जिसके बाद खालसा एड ने मदद के लिए कमान संभाली है। खालसा एड की तरफ से गांवों में फंसे जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं, गांव वालों के लिए खाने व शेल्टर का भी इंतजाम किया जा रहा है। पठानकोट-जम्मू कश्मीर ट्रेन रूट प्रभावित जम्मू कश्मीर में बारिश व बादल फटने के बाद जम्मू-कश्मीर का पंजाब से ट्रेन व सड़क रूट प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। वहीं आज भी कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे ने चेतावनी जारी की है कि ट्रेनों पर सफर से पहले हेल्पलाइन पर ट्रेन की स्थिति का पता करें। पंजाब में कल भी बारिश के आसार पंजाब में कल, मंगलवार, भी बारिश के आसार बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में तेज व सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। मंगलवार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार से पंजाब में दोबारा से हालात सामान्य रहेंगे। 72 घंटों तक हालात सामान्य रहने के बाद 23 अगस्त से दोबारा से राज्य में मानसून सक्रिय होगा और बारिश के आसार बनेंगे। पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम अमृतसर- हल्के बादल छाएंगे और बारिश का भी अनुमान है। तापमान 25 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। जालंधर- हल्के बादल छाएंगे और बारिश का भी अनुमान है। तापमान 25 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे और बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। पटियाला- हल्के बादल छाएंगे और बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। मोहाली- हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *