छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर होटल में नाश्ता करने गया था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। ड्राइवर की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिवनारायण गढ़ेवाल (48) है, जो शांति नगर का रहने वाला था। वह नैला रोड के नवरंग होटल में नाश्ता कर रहा था। जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पहले देखिए ये तस्वीरें देखिए… जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 17 अगस्त दिन रविवार को शिवनारायण गढ़ेवाल दोपहर करीब 12 बजे नवरंग होटल पहुंचा। जैसे ही उसने कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, वह गिर पड़ा। होटल स्टाफ उसे फौरन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। इस दौरान डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं होटल संचालक ने बताया कि जब शिवनारायण जमीन पर गिरा, तो उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। सुबह 8 बजे सीने में उठा था दर्द परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही सीने में दर्द उठा था, लेकिन इसके बावजूद वे काम पर चले गए थे। अचानक हार्ट-अटैक से मौत की बात सुनकर वह खुद चिंतित हैं। उन्हें पता होता तो वह सुबह ही अस्पताल लेकर चले जाते, जिससे उनकी जान बच सकती थी। वहीं प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिवनारायण बीपी और शुगर का मरीज था, जिसकी वजह से हार्ट अटैक से जान गई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ब्लड शुगर लेवल हाई रहने से बढ़ता ब्लड प्रेशर डॉ. समिथ ए. शेट्टी कहते हैं कि अगर लंबे समय से ब्लड शुगर लेवल ज्यादा है तो इससे ब्लड वेसल्स कमजोर होने लगती हैं। इसे ऐसे समझिए कि वेसल्स में एक तरह का कचरा जमा होने लगता है, जिसे मेडिसिन की भाषा में प्लाक कहते हैं। इससे ब्लड वेसल्स टाइट हो जाती हैं और ब्लड का फ्लो प्रभावित होता है। इसलिए ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ जाता है। डॉ. समिथ ए. शेट्टी के मुताबिक, ब्लड शुगर लेवल ज्यादा रहने से हार्ट और ब्लड वेसल्स की फंक्शनिंग के लिए जिम्मेदार नर्व्स डैमेज हो सकती हैं। इससे हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर की लय बिगड़ सकती है। डायबिटीज से हो सकती हैं कई हार्ट प्रॉब्लम्स डायबिटिक लोगों को हार्ट संबंधी कई समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इसमें सबसे आम है, कोरोनरी आर्टरी डिजीज। इसमें हार्ट को ब्लड सप्लाई करने वाली आर्टरीज सिकुड़ने लगती हैं। अगर ये आर्टरीज ज्यादा सिकुड़ गई हैं कि ब्लड फ्लो ब्लॉक हो सकता है, जो हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज: यह सबसे आम कार्डियोवस्कुलर डिजीज है। हार्ट तक ब्लड पहुंचाने वाली आर्टरीज संकुचित होने के कारण ऐसा होता है। हार्ट फेल्योर: इस कंडीशन में हार्ट की मसल्स कमजोर हो जाती हैं। इसलिए हार्ट शरीर की जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में ब्लड पंप नहीं कर पाता है। इसमें हार्ट की फंक्शनिंग धीरे-धीरे खराब होती है। कार्डियोमायोपैथी: इस हार्ट डिजीज में हार्ट की मसल्स कमजोर या कठोर हो जाती हैं, जिससे हार्ट सही ढंग से ब्लड पंप नहीं कर पाता है। इससे हार्ट की फंक्शनिंग कमजोर हो सकती है। हार्ट अटैक: अगर कोरोनरी आर्टरीज पूरी तरह ब्लॉक हो जाती हैं तो हार्ट अटैक हो सकता है। यह कंडीशन ज्यादातर मामलों में घातक साबित हो सकती है। स्ट्रोक: यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें ब्रेन का ब्लड फ्लो रुक जाता है। आमतौर पर ब्लड क्लॉटिंग के कारण ऐसा होता है। डायबिटीज होने पर कार्डियोवस्कुलर डिजीज का जोखिम कैसे कम कर सकते हैं? डॉ. समिथ ए. शेट्टी कहते हैं कि अगर कोई डायबिटिक है तो यह भी तय है कि उसे दूसरों की अपेक्षा कार्डियोवस्कुलर डिजीज का जोखिम ज्यादा होगा। हालांकि, कुछ टिप्स अपनाकर हम अपने दिल का ख्याल रख सकते हैं। ………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट-अटैक,मौत,VIDEO:पुलिस लौटी, एंबुलेंस नहीं पहुंची, कुछ महीनों में ऐसे कई केस, फिट लोग भी चपेट में आ रहे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार दोपहर चलती बाइक पर युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई। पढ़ें पूरी खबर…