अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़:आरोपी ने फायरिंग की कोशिश में खुद को मारी गोली, पिस्टल बरामद करने लाई थी

अमृतसर में आज यानी बुधवार दोपहर को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश में खुद को ही गोली मार ली, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुआयना कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना बी डिवीजन के एरिया में पिछले दिनों एक घर पर फायरिंग हुई थी। जिसकी जानकारी उन्हें पीड़ितों के पड़ोसियों से मिली क्योंकि पीड़ित इस संबंधी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। जिसके बाद पुलिस ने अपने लेवल पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा था। जिनकी पहचान रवि निवासी मोहल्ला नानकसर, तरनतारन, 25 साल वेल्डर और जोबन निवासी मोहल्ला नानकसर, तरनतारन 24 साल 12वीं पास, मीट की दुकान पर काम करता था। दोनों आरोपियों गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के कहने पर गोली चलाई थी। गोली चलाने के बाद घूमने निकले आरोपी
दोनों आरोपियों के साथ एक तीसरा आरोपी भी था, जिसकी पहचान अभी पुलिस ने गुप्त रखी है। आरोपियों ने गोली चलाने के बाद जहाजगढ़ में कपड़े चेंज किए और गांवों से घूमते हुए तरनतारन चले गए थे। इसके बाद आरोपियों के गिरफ्तार किया गया था और आज रवि से पिस्टल बरामद करनी थी, जिसके तहत उसकी निशानदेही पर उसे मकबूलपुरा एरिया में लाया गया, जहां काफी झाड़ियां हैं। यहां आकर आरोपी ने पिस्टल निकाली और पुलिस पर फायर करने लगा लेकिन पुलिस ने उसके साथ मुठभेड़ में उसे दबोच लिया और गोली चल गई जो कि आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने युवाओं से अपील की कि वह विदेश में बैठे गैंगस्टरों की बातों में ना आएं और ऐसे काम ना करें। उन्होंने कहा कि इस केस में आने वाले दिनों में काफी महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां होंगी और अन्य इलाकों में भी फिरौती मांगने वाले और गोलियां चलाने वालों के गैंग को पकड़ा जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *