फाजिल्का में आज यानी बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ड्राइवर ने पुलिस का नाका तोड़ दिया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना अबोहर में गांव सैदांवाली के पास पुलिस नाकाबंदी के दौरान की है। राजस्थान से सरसों का तेल लेकर आ रहा चालक नाके पर नहीं रुका। थाना सदर के प्रभारी रविंद्र भट्टी और उनकी टीम नाके पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही पिकअप को रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। नाके पर मौजूद चार पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पिकअप को काफी दूर जाकर पकड़ा। पकड़े गए ड्राइवर की पहचान बरनाला निवासी प्रशांत सिंह के रूप में हुई। उसके साथ उसका नाबालिग बेटा भी था। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि उसे एक पार्टी को जल्द तेल की सप्लाई देनी थी। इसलिए उसने गाड़ी भगाई। थाना प्रभारी रविंद्र भट्टी ने कहा कि ड्राइवर ने कानून तोड़ा है। पुलिसकर्मियों की जान को खतरे में डाला है। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


