रामानुजगंज में विहिप और बजरंग दल की मटकी फोड़ प्रतियोगिता:25 फीट ऊंचाई पर पीपरोल के युवा क्लब ने फोड़ी मटकी, मिले 18 हजार

रामानुजगंज में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर गांधी मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और विहिप जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्राम पीपरोल के उज्जवल युवा क्लब ने 25 फीट की ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ने में सफलता पाई। विजेता टीम को 18,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। विहिप के जिला उपाध्यक्ष जस्सू केसरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटी। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। गांधी मैदान को सजाया गया था। प्रतियोगिता रात एक बजे तक चली। विहिप जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और हिंदू धर्म की सेवा व रक्षा करना है। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की। आयोजक जस्सू केसरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता कई वर्षों से आयोजित की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *