जूता नहीं पहनने पर शिक्षक ने छड़ी से पीटा:छात्र के पैर और पीठ पर चोट के निशान, DEO बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। शिक्षक ने छात्र को जूता न पहनकर स्कूल आने पर छड़ी से पैर और पीठ पर मारा। जिससे छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। जानकारी के मुताबिक, कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने 11वीं कक्षा के छात्र शुभकरण कुजूर को पीट दिया। घटना 21 अगस्त की है। शिक्षक ने छात्र को जूता न पहनकर स्कूल आने पर छड़ी से पैर और पीठ पर मारा। छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मामला पहले कोटाडोल थाने पहुंचा। लेकिन शिक्षक के माफी मांगने के बाद शिकायत दर्ज नहीं हुई। स्कूल आई जांच टीम अगले दिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बीईओ भरतपुर इस्माइल खान ने जांच टीम स्कूल भेजी। घटना के समय स्कूल प्राचार्य गुड्डुराम किस्पोट्टा मनेन्द्रगढ़ में ट्रेनिंग के लिए गए थे। प्राचार्य के अनुसार, छात्र के गुटखा खाकर दीवार पर थूकने को लेकर विवाद बढ़ा था। जिला शिक्षा अधिकारी आर पी मिरे ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *