पंजाब में बीजेपी द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लगाए जा रहे कैंपों पर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने ऐतराज जताया है। यहां तक कि डाटा चोरी का आरोप भी लगाया जा रहा है। वहीं, बीजेपी ने आज (रविवार) को भी कैंप लगाने का फैसला लिया है। आज नौ जिलों में ये कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें रजिस्टर किया जाएगा। गत तीन चार दिनों से कैंप का मामला गर्माया हुआ है। बीजेपी का कहना है कि हम मई से कैंप लगा रहे हैं। जब आम आदमी पार्टी को भाजपा राजपुरा रैली से इस बारे में पता चला। इसके बाद पंजाब सरकार डरी हुई है। “भाजपा दे सेवादार आ गए तुहाडे द्वार” जन सेवा अभियान के तहत ये कैंप इन जगहों पर लगेंगे: किसी का डॉटा कैसे ले सकता है कोई पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कोई किसी का पर्सनल डाटा—फोन, पैन, वोटर और आधार कार्ड—कैसे ले सकता है। यह जनता की निजता का उल्लंघन है।वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि आप सरकार की नीतियां गरीबों की मदद करने में रोड़ा बन रही हैं। उन्होंने कहा कि नाम तो भगवंत मान का सामने आता है, लेकिन असल में यह फैसला मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की ओर से लिया गया है।