गीता हमारी जीवनशैली में अनुशासन लाती है

भास्कर न्यूज | अमृतसर चिन्मय मिशन द्वारा रणजीत एवेन्यू चिन्मय आश्रम श्रीमद्भगवतगीता जयंती और स्वामी तपोवन जयंती समारोह करवाया गया। इसमें विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से पहुंचे। समागम के दौरान गीता ध्यानम्, श्री स्तोत्रम्, श्री तपोवनषटकम् और श्रीमद्भागवत गीता के पंचम अध्याय के श्लोकों का उच्चारण किया गया। मिशन के जिला अध्यक्ष अविनाश महेंद्र ने कहा कि आज का दिन हम भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीमद्भगवद् गीता एक महान ग्रंथ हैं, जो हमें हमारे जीवन शैली अनुशासित करना सिखाता है। श्रीमद्भागवत गीता का आरंभ “धर्म’ शब्द से होता है। इसका अंतिम शब्द “मम” है। श्रीमद्भागवत गीता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना डट कर करना चाहिए। मनुष्य को कठिन परिस्थितियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने गीता को अपने जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी। इसी दौरान फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भवन्स टू इस्लामाबाद के स्टूडेंट्स की ओर से “महाभारत’ कुरुक्षेत्र के युद्ध का विभिन्न पात्रों के माध्यम से परिचय करवाया। स्टूडेंट्स की ओर से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के स्टूडेंट्स ने श्रीमद् भागवत गीता पर भजन गाकर उपस्थिति को भाव विभोर किया। इसके बाद गीता चैटिंग इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए। अंत में शांति मंत्र तथा सद्गुरू आरती और प्रीति भोज के साथ समारोह का समापन किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *